भारत इंफो : पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। देश के कई हिस्सों में टमाटर 550 से 600 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। यह सामान्य दर से करीब 400% ज़्यादा है। आम तौर पर 50 से 100 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर अब मिडल क्लास परिवारों की रसोई से गायब हो गया है।
अफगान बॉर्डर पर तनाव से ठप हुआ व्यापार
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर से चल रहे तनाव ने टमाटर की सप्लाई चेन को बुरी तरह प्रभावित किया है। टोर्कहम और चमन जैसे प्रमुख बॉर्डर क्रॉसिंग पॉइंट्स बंद होने के कारण करीब 5,000 कंटेनर फंस गए हैं, जिनमें टमाटर, सेब और अंगूर जैसे नाशवंत सामान भरे हैं।
इस्लामाबाद ने काबुल पर आतंकी हमलों का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में दरार आ गई। खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध में भारी बारिश और बाढ़ के कारण स्थानीय फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। इससे टमाटर की घरेलू आपूर्ति और कम हो गई।
लाहौर की मार्केट में आधी रह गई सप्लाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाहौर की बादामी बाग मार्केट में रोजाना 30 ट्रक टमाटर पहुंचते थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर 15–20 ट्रक रह गई है। इस वजह से डिमांड और सप्लाई के बीच का अंतर तेजी से बढ़ा, और बाजार में टमाटर के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
लोगों की जेब पर भारी महंगाई
पाकिस्तान में पहले से ही महंगाई दर 25% से ऊपर चल रही है। अब सब्ज़ियों के दाम बढ़ने से आम लोगों की रसोई पर सीधा असर पड़ा है। सोशल मीडिया पर लोग मज़ाक में कह रहे हैं – अब टमाटर नहीं, ज्वेलरी में गिफ्ट देना पड़ेगा।