भारत इंफो : जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में अपने अनोखे नाम ‘हार्ट अटैक पराठा’ (Heart Attack Paratha) के लिए मशहूर बीर दविंदर सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दविंदर सिंह जिन्हें कॉमेडियन कपिल शर्मा को पराठे खिलाने के लिए भी जाना जाता है, ने दावा किया है कि मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन के अधिकारी लगातार उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और उत्पीड़न कर रहे हैं।
वीडियो जारी कर किया खुलासा
दविंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी देर रात उनकी दुकान पर पहुंचे और उनके साथ जबरन धक्का-मुक्की की। पुलिस द्वारा उनकी माँ को भी गालियां दी गईं।
मुझे किसी भी वक्त मरवाया जा सकता है
वीडियो में दविंदर सिंह ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा, “पुलिस रोज़ाना मुझे परेशान करने आ जाती है। मुझे किसी भी वक्त मरवाया जा सकता है। उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह अब पूरी तरह हिम्मत हार चुके हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
दविंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस के इस कथित उत्पीड़न पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।