loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 13°C
Breaking News

दीपावली की रात जालंधर में खूनी खेल, युवक की गोली मारकर हत्या

भारत इंफो : जालंधर में दीपावली की रात को रामा मंडी थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की पहचान कैंट निवासी सुमित (21) के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम करता था। यह सनसनीखेज वारदात देर रात करीब 11:15 बजे के आसपास हुई।

गर्दन पर गोली लगने से मौके पर मौत

थाना रामा मंडी के एसएचओ मंजिन्दर सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात गोली चलने से युवक की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर टीम भेजी गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सुमित की गर्दन पर गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

दोस्तों के साथ जाने के बाद हुई वारदात

मृतक के पड़ोसी गणेश ने बताया कि सुमित रात में बच्चों को पटाखे दिखाने के बाद किसी काम से अपनी बाइक पर दीप नगर गया था। लेकिन, कुछ दोस्त उसे वहीं छोड़कर एक कार में बिठाकर रामा मंडी ले गए, जहां बीकानेर वाली दुकान के पास देर रात गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने सुबह इस घटना की जानकारी परिवार को दी।

पुलिस CCTV और बयानों के आधार पर कर रही जांच

पुलिस फिलहाल मौके पर मौजूद लोगों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पड़ोसी ने हत्या के पीछे की वजह या किसी पुरानी रंजिश के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि परिवार द्वारा बताए गए कुछ संदिग्धों को सत्यापित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *