भारत इंफो : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान से बाहर भी जंग छिड़ गई है। इस बार एशिया कप 2024 की ट्रॉफी को लेकर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ मोहसिन नकवी के बीच विवाद गहराता जा रहा है।
BCCI ने भेजा आधिकारिक ईमेल
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि बोर्ड ने ACC प्रमुख मोहसिन नकवी को एक आधिकारिक ईमेल भेजा है, जिसमें भारत की जीती हुई एशिया कप ट्रॉफी जल्द सौंपने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अगर नकवी इस पर टालमटोल करते हैं या नकारात्मक जवाब देते हैं, तो यह मामला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में उठाया जाएगा।
पहलगाम हमले के विरोध में नहीं ली थी ट्रॉफी
भारत ने 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय टीम ने ACC प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। यह फैसला टीम और BCCI दोनों ने एकजुट होकर लिया था।
नकवी- मेरी मर्जी के बिना ट्रॉफी कोई नहीं छू सकता
घटना के बाद मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी को दुबई के एक होटल में ले जाकर रखा और फिर ACC दफ्तर में जमा कर दिया। उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि मेरी मर्जी के बिना कोई भी इस ट्रॉफी को हाथ नहीं लगा सकता। साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुनौती दी थी कि वह खुद ACC ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाएं।
अब मामला ICC तक पहुंचने की तैयारी में
इस पूरे विवाद के बाद अब BCCI इस मुद्दे को औपचारिक रूप से ICC में उठाने की तैयारी में है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह विवाद केवल ट्रॉफी का नहीं, बल्कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते क्रिकेट तनाव का प्रतीक बन गया है।