भारत इंफो : जालंधर के फिल्लौर थाने के SHO भूषण कुमार पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक ऑडियो और वीडियो के आधार पर की गई है। एसएसपी ने बताया कि भूषण कुमार पर 504 सीआरपीसी, 334/14-10-2025, 75(1) BNS, 67(D) पुलिस एक्ट और 67 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महिला आयोग ने लगाई जमकर फटकार
मामले में महिला आयोग की चेयरपर्सन राजलाली ने खुद हस्तक्षेप किया। उन्होंने एसएसपी को नोटिस जारी करते हुए भूषण कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 13 नवंबर को दोनों पक्ष महिला आयोग के सामने पेश हुए, जहां राजलाली ने SHO को कड़ी चेतावनी दी।
चेयरपर्सन ने कहा कि कि वर्दी की आड़ में महिलाओं के साथ गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर SHO दोषी पाए गए, तो सख्त एक्शन तय है।
महिला आयोग ने मांगी थाने की CCTV फुटेज
राजलाली ने डीएसपी को आदेश दिया कि थाने में महिला के साथ हर बातचीत CCTV कैमरे के सामने होनी चाहिए। इस पर महिला आयोग ने CCTV फुटेज और रिकॉर्डिंग्स मांगी हैं। पीड़ित महिलाओं ने अपनी रिकॉर्डिंग्स आयोग को सौंपीं, जिन्हें सुनकर चेयरपर्सन भड़क उठीं और कहा कि सामग्री बेहद आपत्तिजनक है।
SHO ने भूषण कुमार ने दी सफाई
भूषण कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जिस रेप केस की बात की जा रही है, उसमें दोनों पक्षों के बीच समझौता चल रहा था, इसलिए FIR दर्ज करने में देरी हुई। गांव के सरपंच राजकुमार ने भी SHO के बयान का समर्थन किया।
हालांकि महिला आयोग ने कहा कि जब तक CCTV फुटेज यह साबित नहीं कर देती कि दोनों पक्ष राजीनामा कर रहे थे, SHO की बात को सही नहीं माना जाएगा।
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि अब SHO के खिलाफ औपचारिक जांच (इंक्वायरी) शुरू हो गई है। रिपोर्ट के साथ CCTV फुटेज भी अटैच की जाएगी। राजलाली ने साफ कहा “फुटेज मिलते ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”