loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 22°C
Breaking News

IPS Puran Case में नया मोड़, ASI ने खुद को मारी गोली, एडीजीपी पर लगाए गंभीर आरोप

भारत इंफो : हरियाणा में आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रोहतक से एक और चौंका देने वाली खबर सामने आई है। रोहतक के साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। उनका शव लाढ़ौत रोड पर खेत में बने उनके मामा के घर से मिला। पुलिस को मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मिला है, जिसे ASI ने मरने से ठीक पहले रिकॉर्ड किया था।

IPS ने बदनामी के डर से सुसाइड किया
एएसआई संदीप कुमार ने अपने कथित वीडियो और सुसाइड नोट में दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएस पूरन कुमार ने करप्शन केस में बदनामी के डर से आत्महत्या की थी।

ASI ने आशंका जताई कि आईपीएस को डर था कि इस बदनामी का असर उनके परिवार की राजनीति पर पड़ सकता है। हालांकि, रोहतक पुलिस ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर सुसाइड नोट और वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है। यह नया सुसाइड केस इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि यह सीधे तौर पर आईपीएस पूरन कुमार मामले से जुड़ा हुआ है।

जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल 6 अक्टूबर को रोहतक पुलिस ने आईपीएस पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार को एक शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ठीक इसके अगले ही दिन 7 अक्टूबर को आईपीएस वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपनी कोठी पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

मामले में आया नया मोड़
अब ASI संदीप कुमार की आत्महत्या और उनके वीडियो/नोट में आईपीएस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों ने पूरे मामले को एक नया और विस्फोटक मोड़ दे दिया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *