भारत इंफो : सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से आयोजित होने वाली ‘बॉर्डरमेन मैराथन – 2026’ का कर्टन रेज़र जारी कर दिया गया है। यह मैराथन अपनी 5वीं एडिशन में प्रवेश कर रही है।
इस साल का थीम है “हैंड इन हैंड विद बॉर्डर पॉपुलेशन” यानी “सीमावर्ती आबादी के साथ हाथ में हाथ”। कार्यक्रम का आयोजन 22 फरवरी 2026 (रविवार) को किया जाएगा। प्रतिभागी अमृतसर से लेकर अटारी बॉर्डर (JCP Attari) तक दौड़ लगाएंगे।
मैराथन की कैटेगरी
फुल मैराथन (42.195 किमी) – पुरुष और महिला वर्ग
हाफ मैराथन (21.095 किमी) – पुरुष और महिला वर्ग
10 किलोमीटर रन – पुरुष और महिला वर्ग
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी अतुल फुलजेले ने कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य लोगों के साथ एकजुटता दिखाना और फिटनेस के साथ देशभक्ति का संदेश फैलाना है।
मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है, जिसके लिए पोस्टर में QR कोड उपलब्ध है। हिस्सा लेने वाले लोगों से अपील है कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं और इस देशभक्ति दौड़ का हिस्सा बनें।