loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 22°C
Breaking News

पंजाब में दहला देने वाली वारदात! बटाला में रेस्टोरेंट-बूट हाउस पर अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत… इलाका सील

भारत इंफो : गुरदासपुर के बटाला में शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब जस्सा सिंह चौक के पास छह अज्ञात हमलावरों ने एक रेस्टोरेंट और बूट हाउस को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की। इस दर्दनाक हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

2 बाइक पर आए थे हमलावर
रात करीब 8:15 बजे दो बाइकों पर सवार छह नकाबपोश युवक अचानक ‘चांद खाना खजाना रेस्टोरेंट’ और समीपस्थ ‘चांद बूट हाउस’ के बाहर रुके। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तेजी से बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

मृतकों की हुई पहचान
इस हमले में कनव महाजन और सर्वजीत सिंह की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल होने वालों में रेस्टोरेंट के मालिक एडवोकेट चंद्र चंदा, सिक्योरिटी गार्ड सरबजीत सिंह (बुल्लेवाल निवासी), अमृत पाल (उम्रपुरा), अमनदीप, संजीव सेठ (खजूरी गेट) और जुगल किशोर (पूरिया मोहल्ला) शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस ने पूरे इलाके को किया सील
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और हमलावरों की तलाश में गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, इस फायरिंग के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *