loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 21°C
Breaking News

जहरीले कफ सिरप केस में बड़ी कार्रवाई: श्रीसन फार्मा के डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन गिरफ्तार, 24 बच्चों की मौत से जुड़ा मामला

भारत इंफो : मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में SIT ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार रात तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा कंपनी के डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया। वह अपनी पत्नी के साथ फरार था और उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

SIT ने छापेमारी कर जब्त किए दस्तावेज
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने चेन्नई में दबिश देकर रंगनाथन को पकड़ा और कंपनी से कई अहम दस्तावेज, दवाओं के नमूने और उत्पादन से जुड़ा रिकॉर्ड जब्त किया है।

कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत
इस जहरीले सिरप के सेवन से अब तक 24 बच्चों की जान जा चुकी है। बुधवार रात छिंदवाड़ा के पचधार गांव के 3 वर्षीय मयंक सूर्यवंशी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मयंक नागपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती था और कई दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रहा था।

बिना बिल के खरीदा गया जहरीला केमिकल
जांच में सामने आया है कि श्रीसन फार्मा ने यह कफ सिरप नॉन-फार्मास्यूटिकल ग्रेड केमिकल से तैयार किया था, यानी इसमें दवा बनाने योग्य रसायन का उपयोग नहीं किया गया। तमिलनाडु डायरेक्टर ऑफ ड्रग्स कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदन रंगनाथन ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने दो बार में 100 किलो प्रोपलीन ग्लायकॉल खरीदा था  बिना किसी बिल या एंट्री के।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस जहरीले केमिकल की खरीद का भुगतान कैश या गूगल पे (G-Pay) से किया गया था, जिससे यह अवैध लेनदेन साबित होता है।

छिंदवाड़ा लाया जाएगा आरोपी डायरेक्टर
छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे ने बताया कि SIT आरोपी रंगनाथन को चेन्नई कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। इसके बाद उसे आगे की जांच के लिए छिंदवाड़ा लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *