भारत इंफो : उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में इस साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। बुधवार तक 16 लाख 56 हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि मंदिर के कपाट बंद होने में अभी 14 दिन बाकी हैं। सिर्फ बुधवार को ही 5,614 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
पिछले साल का रिकॉर्ड पीछे छूटा
साल 2024 की पूरी यात्रा अवधि में 16,52,076 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे थे। लेकिन इस बार यह आंकड़ा पहले ही पार हो गया है। केदारनाथ मंदिर के कपाट 23 अक्टूबर को भाई दूज के शुभ अवसर पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
चार धाम यात्रा में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी
केदारनाथ ही नहीं, बल्कि चारों धामों में इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में भी लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 4 मई से 7 अक्टूबर तक कुल 47 लाख 29 हजार 555 श्रद्धालुओं ने चार धाम यात्रा पूरी की है।
कब खुले और कब बंद होंगे कपाट
इस साल चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने से हुई थी। इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बद्रीनाथ के 4 मई को खोले गए थे। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 25 नवंबर दोपहर 2:56 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।