भारत इंफो : पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कुर्रम जिले में अफगानिस्तान सीमा के नजदीक इस्लामिक चरमपंथियों ने पाकिस्तानी सेना के एक काफिले पर घातक हमला किया। इस हमले में 9 जवान और 2 अधिकारी शहीद हो गए।
TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी
न्यूज एजेंसी के अनुसार यह हमला उस समय शुरू हुआ जब पहले सड़क किनारे बम धमाके किए गए। इसके तुरंत बाद बड़ी संख्या में आतंकियों ने पाकिस्तानी सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस भीषण हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन पाकिस्तानी तालिबान (TTP) ने ली है। TTP ने दावा किया है कि उनके लड़ाकों ने इस काफिले को निशाना बनाया था।
पाकिस्तान में हमले बढ़ा रहा है TTP
TTP पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर रहा है। यह चरमपंथी संगठन पाकिस्तान की मौजूदा सरकार को गिराकर देश में अपना सख्त इस्लामी शासन स्थापित करना चाहता है।
पाकिस्तानी सेना का जवाबी कार्रवाई का दावा
हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई का दावा किया है। सेना ने एक बयान में कहा कि उन्होंने ओकरजाई जिले में छिपे हुए 19 आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तान का आरोप है कि ये आतंकवादी अफगानिस्तान में ट्रेनिंग लेते हैं और फिर सीमा पार कर पाकिस्तान में हमले करते हैं।