loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 17°C
Breaking News

हिमाचल में सवारियों से भरी बस हादसे का शिकार, हादसे में 16 की गई जान

भारत इंफो : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक भीषण बस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। यह दुखद घटना तब हुई जब यात्रियों से भरी एक निजी बस भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की चपेट में आ गई। मृतकों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं, जबकि एक लड़का और एक लड़की घायल बताए जा रहे हैं।

मलबे में दबी बस, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
यह दर्दनाक हादसा 7 अक्टूबर को शाम करीब 6:25 बजे बरठी के पास भलू में हुआ। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण अचानक मलबा सड़क पर चल रही बस के ऊपर आ गिरा। मलबा इतना भीषण था कि इससे बस की छत टूटकर खाई में जा गिरी और पूरी बस मलबे के नीचे दब गई।

यह बस मरोतन से घुमारवीं की ओर जा रही थी। हादसे की विभीषिका का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं।

बचाव कार्य और मृतकों की पहचान
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मंगलवार देर रात बचाव एवं राहत कार्य को रोकना पड़ा था। आज (बुधवार, 8 अक्टूबर) सुबह होते ही एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके दौरान लापता बच्चे का शव भी बरामद हुआ।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शरीफ खान, रजनीश कुमार, चुन्नी लाल, सोनू, बख्शी राम, नरेंद्र शर्मा, कृष्ण लाल, नक्ष, प्रवीण कुमार, अंजना देवी, आरव, कांता देवी, विमला और कमलेश के रूप में हुई है।

प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना में जन-हानि से गहरा दुख हुआ है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।

प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *