loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 21°C
Breaking News

42वां इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट : रामटेक्स ने उप-विजेता टीम के लिए 2.50 लाख रुपये का नकद इनाम का किया ऐलान

भारत इंफो : देश की नामी सुरजीत हॉकी सोसाइटी को उस समय एक बड़ा बूस्ट मिला जब लुधियाना की परमेश्वरी सिल्क मिल्स (रामटेक्स) द्वारा 42वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट में रनर-अप टीम के लिए ₹2.50 लाख का कैश अवॉर्ड स्पॉन्सर करने का ऐलान किया गया है।

सुरजीत हॉकी सोसाइटी के सी.ई.ओ. इकबाल सिंह संधू के अनुसार लुधियाना की परमेश्वरी सिल्क मिल्स (रामटेक्स) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जतिंदर पाल सिंह द्वारा टूर्नामेंट में रनर-अप टीम के लिए ₹2.50 लाख का कैश अवॉर्ड स्पॉन्सर करना हॉकी के खेल को उत्साहित करने और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राष्ट्रीय महत्व का यह टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2025 तक स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम, बर्लटन पार्क में आयोजित किया जा रहा है।

सुरजीत हॉकी सोसाइटी के पदाधिकारी लखविंदर पाल सिंह खैरा तथा एल आर नैयर (दोनों वर्किंग प्रधान), सूरिंदर सिंह भापा ( सेक्रेटरी जनरल), रणबीर सिंह टूट (सेक्रेटरी) राम प्रताप (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), गुरविंदर सिंह गुल्लू (चीफ पी.आर.ओ.), रमनीक सिंह लकी रंधावा, उपाध्यक्ष तथा चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट, जालंधर वगैरह ने परमेश्वरी सिल्क मिल्स (रामटेक्स) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जतिंदर पाल सिंह का धन्यवाद प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *