भारत इंफो : जालंधर में चल रहे हिंदू-मुस्लिम विवाद अब पूरी तरह से सुलझ गया है। योगेश मैनी और आयूब खान ने एक-दूसरे को गले लगाया और कहा कि शहर में जो कुछ हुआ वह नहीं होना चाहिए था। इस दौरान आयूब खान ने जय श्री राम का नारा लगाया और कहा कि दीवाली पर वह योगेश मैनी के घर जाकर यह त्योहार मनाएंगे।
सभी को मिलकर अमन-शांति बनाए रखनी चाहिए
योगेश मैनी ने कहा कि शहर में हुआ वह होना नहीं चाहिए था, त्योहार आने वाले हैं और हम सभी को मिलकर त्योहार मनाने चाहिए। जैसे हम पहले मनाते आ रहे हैं और शहर में अमन-शांति बनाए रखनी चाहिए।
आयूब खान ने लगाया जय श्री राम का नारा
आयूब खान ने कहा कि शहर में पिछले दिनों जो कुछ हुआ, उस पर कई लोगों ने राजनीति करने की कोशिश की। पर हम आपसी भाईचारे की सांझ को बढ़ाते हैं, योगेश मैनी हमारे बड़े भाई थे और रहेंगे। हमारे मन में किसी भी धर्म के लिए नफरत नहीं है। मेरी सभी से अपील है कि ऐसे ही भाईचारे की सांझ बनाए रखें।
जय श्रीराम नारा लगाने में आपत्ति नहीं
उन्होंने आगे कहा कि दीवाली आ रही है हम मिल-जुल कर इस त्योहार को मनाएंगे। मैं खुद योगेश मैनी के घर जाकर दीवाली मनाउंगा। जय श्री राम नारा लगाने में किसी को भी आपत्ति नहीं, मैं खुद जय श्री राम का नारा लगाता हूं। इस दौरान उन्होंने योगेश मैनी को गले भी लगाया।