भारत इंफो : पंजाब के लुधियाना जिले में नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पंजाब रोडवेज की एक चलती बस अचानक पलट गई। जिस समय यह भीषण हादसा हुआ, बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस पलटते ही अंदर चीख-पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया।
टेक्निकल खराबी बनी हादसे की वजह
यह बस चंडीगढ़ से फिरोजपुर जा रही थी। सुबह करीब 8 बजे जब बस (PB 05 AJ-9759) चंडीगढ़-लुधियाना नेशनल हाईवे पर समराला के पास पहुंची, तो अचानक उसमें तकनीकी खराबी आ गई। शुरुआती जांच के अनुसार, बस की कमानी (सस्पेंशन स्प्रिंग) टूट जाने की वजह से ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और वह बेकाबू होकर हाईवे पर ही पलट गई। कमानी टूटते ही बस झटके खाने लगी थी, जिससे अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया था।
राहगीरों की तत्परता से बची जान
हादसा होते ही आसपास मौजूद राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने यात्रियों को टूटी हुई खिड़कियों और दरवाज़ों से बाहर निकालने में मदद की।
बस कंडक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि हादसा बस का ‘पट्टा’ यानी कमानी टूटने के कारण हुआ और इसमें ड्राइवर या किसी अन्य व्यक्ति की कोई गलती नहीं है।
हादसे में सवार सभी 40 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। इनमें से 3 यात्रियों को एहतियातन अस्पताल ले जाया गया, जबकि बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। राहगीरों की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।