भारत इंफो : UPI यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। अब पेमेंट करने के लिए न पिन डालना पड़ेगा और न ही ओटीपी का इंतजार करना होगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) कल 8 अक्टूबर को UPI के लिए नया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद यूजर्स फेस आईडी या फिंगरप्रिंट के जरिए भी ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
क्या है बायोमेट्रिक पेमेंट
बायोमेट्रिक पेमेंट में आपकी पहचान आपके फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या आईरिस पैटर्न से तय होती है। यह सिस्टम पासवर्ड या पिन से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि इन जानकारियों को कॉपी या हैक करना लगभग असंभव है। जिस तरह आप अपने फोन को फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक से खोलते हैं, वैसे ही अब पेमेंट भी हो जाएगा।
कैसे करेगा काम नया सिस्टम
जब आप UPI से पेमेंट करेंगे, तो स्क्रीन पर पिन डालने की बजाय फेस आईडी या फिंगरप्रिंट स्कैन का विकल्प दिखेगा। यूजर बस अपना चेहरा दिखाकर या अंगूठा लगाकर ट्रांजैक्शन को ऑथराइज कर पाएगा।
कितना सुरक्षित है ये सिस्टम?
NPCI का कहना है कि इस फीचर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बायोमेट्रिक डेटा आधार सिस्टम से वेरिफाई किया जाएगा। यानी पेमेंट की मंजूरी आपके आधार में मौजूद बायोमेट्रिक डिटेल्स से क्रॉस-चेक होगी। इससे डेटा सिक्योरिटी और यूजर सेफ्टी दोनों बढ़ेंगी।