Thursday, December 18, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

हॉस्टल में पढ़ाई, YouTube से तैयारी! बहन ने दिया साथ, NIT जालंधर के स्टूडेंट को मिला 1.16 करोड़ जॉब ऑफर

भारत इंफो : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जालंधर के एक छात्र ने इतिहास रच दिया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले छात्र एकमजोत को हांगकांग की एक प्रतिष्ठित कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद के लिए 1.16 करोड़ रुपये सालाना के शानदार पैकेज पर नौकरी मिली है। एकमजोत इतने बड़े पैकेज पर नौकरी पाने वाले NIT जालंधर के पहले छात्र बन गए हैं।

केमिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन, लेकिन सपना कंप्यूटर साइंस का

यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि एकमजोत केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नौकरी कंप्यूटर साइंस (CS) की स्किल्स के आधार पर मिली है।

दरअसल, JEE परीक्षा में कम परसेंटाइल (96.2) आने के कारण उन्हें अपनी पसंद के CS कोर्स में दाखिला नहीं मिल पाया था, जिसके बाद उन्हें 100% स्कॉलरशिप पर NIT जालंधर में केमिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश मिला।

6 घंटे YouTube से की JEE की तैयारी

अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए एकमजोत ने कहा कि उनका जन्म गाजियाबाद के मोदी नगर में हुआ और उनके माता-पिता का इंस्टीट्यूट है, जहाँ वे दोनों कंप्यूटर सिखाते हैं।

12वीं नॉन-मेडिकल से पास करने के बाद, उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में जाने का मन बनाया। उन्होंने JEE की तैयारी के लिए कोई महंगा कोचिंग सेंटर या ट्यूटर नहीं चुना, बल्कि घर पर रहकर रोजाना 6 घंटे YouTube से पढ़ाई की और पेपर क्लियर किया।

सपना नहीं छोड़ा: माइनर डिग्री और इंटर्नशिप से मिली मदद

केमिकल इंजीनियरिंग में दाखिला मिलने के बावजूद, एकमजोत ने कंप्यूटर साइंस का सपना नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि क्लास के बाद हॉस्टल आकर वह YouTube से ही CS की तैयारी करने लगे।

एक साल पूरा होने पर, उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर कंप्यूटर साइंस की माइनर डिग्री शुरू कर दी और तीन साल तक इसे पढ़ा। उनकी बड़ी बहन, जो खुद एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, ने भी उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही, गुरुग्राम और नोएडा की कंपनियों में CS से जुड़ी इंटर्नशिप ने भी उन्हें अनुभव दिया, जो नौकरी पाने में सहायक रहा।

यूरोप में अप्लाई किया, हांगकांग से आया इंटरव्यू कॉल

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई और माइनर डिग्री पूरी करने के बाद, एकमजोत ने यूरोप में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू किया। इसी दौरान उन्हें हांगकांग की फ्लो ट्रेडर्स (Flow Traders) नामक कंपनी से इंटरव्यू का कॉल आया। एकमजोत ने ऑनलाइन इंटरव्यू दिए और अपनी स्किल्स के दम पर वह सिलेक्ट हो गए, जिसके बाद उन्हें यह शानदार पैकेज मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *