भारत इंफो : जालंधर शहर में शुक्रवार शाम ‘जय श्री राम’ और ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। गुस्साए हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोलते हुए बी.एम.सी. चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया और धरना देना शुरू कर दिया है। यह तनाव तब भड़का जब हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग आमने-सामने आ गए।
विरोध ज्ञापन के दौरान शुरू हुआ बवाल
यह घटना उस समय हुई जब ऑल इंडिया उलेमा काउंसिल के चेयरमैन मोहम्मद अकबर अली के नेतृत्व में मुस्लिम पक्ष के लोग देशभर में मुस्लिम समाज के साथ हो रहे कथित भेदभाव और उत्पीड़न के विरोध में कमिश्नर दफ्तर में मेमोरेंडम (ज्ञापन) देने जा रहे थे।
रास्ते में प्रेस क्लब चौक पर एक हिंदू व्यक्ति ने अचानक “जय श्री राम” का नारा लगा दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में टकराव शुरू हो गया।
हिंदू-मुस्लिम एक दूसरे से उलझे
हिंदू पक्ष के मुताबिक जय श्री राम का नारा लगाते ही मुस्लिम पक्ष के लोगों ने उस व्यक्ति को घेर लिया, उसकी स्कूटी की चाबी छीन ली और उसे पीटने की भी कोशिश की गई। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि उन्हें देखकर जानबूझकर नारेबाजी की गई थी ताकि माहौल खराब किया जा सके। उनके अनुसार यह नारा उन्हें उकसाने के इरादे से लगाया गया था, जिसके कारण तनातनी बढ़ गई।
देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग मौके पर जमा हो गए। एक तरफ से “जय श्रीराम” के नारे लगे, तो दूसरी ओर से “अल्लाह हू अकबर” के नारों से जवाब दिया गया।
BMC चौक पर धरना और पुलिस का मोर्चा
मामला गरमाने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध में BMC चौक (संविधान चौक) पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और चौक को पूरी तरह से बंद कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को काबू में किया और किसी भी बड़े टकराव को टाल दिया गया है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है।