भारत इंफो : पंजाब की सियासत में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। पूर्व मंत्री अनिल जोशी अब कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है।
अनिल जोशी इस समय अकाली दल के बड़े हिंदू चेहरे माने जाते हैं, ऐसे में उनका कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
गौरतलब है कि 2024 के चुनावों में जब अकाली दल के ज्यादातर उम्मीदवार 50-60 हज़ार वोटों तक सिमट गए थे, उस मुश्किल समय में भी अनिल जोशी ने अमृतसर लोकसभा से करीब 1.7 लाख वोट हासिल किए थे। यही कारण है कि उनका जनाधार काफी मजबूत माना जाता है।
इसके अलावा, अनिल जोशी की मीडिया में लोकप्रियता और साफ-सुथरी छवि उन्हें अन्य नेताओं से अलग करती है।