भारत इंफो : भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बठिंडा कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने कंगना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए पेशी की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अब उन्हें किसान आंदोलन से जुड़े मानहानि के एक मामले में 27 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना होगा।
क्या है 2021 के किसान आंदोलन से जुड़ा मामला?
यह मामला साल 2021 के किसान आंदोलन से संबंधित है। उस दौरान कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने 87 वर्षीय किसान महिला महिंदर कौर पर विवादित टिप्पणी की थी। कंगना ने महिंदर कौर को केवल ₹100 लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताकर विवाद खड़ा कर दिया था। इस टिप्पणी के बाद महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था।
कंगना रनौत का दावा है कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रीपोस्ट किया था। वहीं, महिंदर कौर ने उस समय स्पष्ट किया था कि वह किसी लालच में नहीं, बल्कि अपनी जमीनों की हिफाजत के लिए धरने में शामिल हुई थीं।
महिंदर कौर बोलीं ‘अब कोर्ट से ही इंसाफ की उम्मीद’
कोर्ट के इस फैसले पर महिंदर कौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर कंगना रनौत माफी मांग लें तो वह उन्हें माफ कर देंगी, क्योंकि उनकी कंगना से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।
हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि कंगना अभी भी अपनी बात को सही मानती हैं और उन्होंने माफी नहीं मांगी है, इसलिए अब उन्हें केवल कोर्ट से ही इंसाफ मिलने की उम्मीद है।