भारत इंफो : भारतीय सेना ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सेना ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को करीब ₹30 हजार करोड़ की लागत से ‘अनंत शस्त्र’ सरफेस टू एयर मिसाइल वेपन सिस्टम खरीदने का टेंडर जारी किया है।
‘अनंत शस्त्र’ दिया गया नाम
यह मिसाइल सिस्टम रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने तैयार किया है। पहले इसे क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) के नाम से जाना जाता था, जिसे अब नया नाम ‘अनंत शस्त्र’ दिया गया है। सेना इसकी 5 से 6 रेजिमेंट खरीदेगी, जिन्हें पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा।
जानें क्या हैं इसकी खासियत
चलते-फिरते भी टारगेट पर वार
अनंत शस्त्र’ की सबसे बड़ी ताकत यह है कि यह मूविंग मोड में भी दुश्मन के टारगेट को निशाना बना सकता है।
बहुत कम समय में लॉन्च हो सकता है।
30 किलोमीटर तक मारक क्षमता (ग्राउंड टू एयर)
दिन और रात दोनों समय में फायर करने में सक्षम।
यह सिस्टम सेना के मौजूदा आकाशतीर और मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (MRSAM) सिस्टम का साथ देगा।
टेस्टिंग और मंजूरी
अनंत शस्त्र की दिन और रात दोनों में सफल टेस्टिंग हो चुकी है। इसी साल मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। उस दौरान पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने गन और मिसाइलों से नाकाम किया था।