भारत इंफो : पंजाब में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव अब 5 दिसंबर तक करवाए जाएंगे। पहले ये चुनाव 5 अक्टूबर तक होने थे, लेकिन राज्य में आई बाढ़ के कारण इनमें देरी हुई है। ग्रामीण विकास के प्रबंधकीय सचिव ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये चुनाव राज्य की 23 जिला परिषदों और 154 ब्लॉक समितियों के लिए लंबे समय से लंबित हैं। पिछली बार ये चुनाव 2018 में हुए थे।
चुनाव में देरी की वजह
- बाढ़ के कारण: राज्य में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से चुनाव प्रक्रिया में देरी हुई है।
- हाईकोर्ट का मामला: सरकार ने पहले 10 अगस्त 2023 को नोटिफिकेशन जारी कर समिति व जिला परिषद चुनाव 25 नवंबर तक करवाने का फैसला लिया था, लेकिन मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद यह नोटिफिकेशन रद्द कर दिया गया था।
पहले यह मामला जब हाईकोर्ट पहुंचा था, तब सरकार ने 31 मई तक चुनाव करवाने का हलफनामा दिया था। इसके बाद ब्लॉकों के पुनर्गठन का हवाला देकर सरकार ने तीन महीने का अतिरिक्त समय हासिल किया और 5 अक्टूबर तक चुनाव करवाने की बात कही थी।
तैयारी हो चुकी थी पूरी
सरकार ने अगस्त में ही इन चुनावों के लिए तैयारियां पूरी कर ली थीं। जोन बनाने की प्रक्रिया और चुनावी हलकों के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी थी। अब आज जारी किए गए इस नए नोटिफिकेशन की कॉपी अगली सुनवाई में कोर्ट में जमा करवाई जाएगी।