भारत इंफो : एमी विर्क और सोनम बाजवा की नई फिल्म निक्का जैलदार 4 ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है। ट्रेलर में सोनम बाजवा के कुछ सीन को लेकर फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी है।
शराब और सिगरेट पीती दिखीं सोनम
ट्रेलर में एक सीन में सोनम बाजवा के हाथ में सिगरेट दिखाई दी, वहीं एक अन्य सीन में वह शराब पीती नजर आईं। इस पर पंजाब कलाकार मंच ने आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा और फिल्म को बैन करने की मांग की।
SGPC ने भी जताया विरोध
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने भी इस ट्रेलर पर विरोध जताया। SGPC के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि उन्होंने ट्रेलर नहीं देखा है, लेकिन धूम्रपान और शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं और फिल्मों में इस तरह दिखाना गलत है। उन्होंने कहा कि अगर यह सीन सिख वेशभूषा में दिखाया गया है, तो यह और भी अधिक गलत है और इससे गलत संदेश जाएगा।