भारत इंफो : पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने पहली बार अपनी फिल्म सरदारजी 3 को लेकर उठे विवाद पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। इन दिनों दिलजीत मलेशिया में अपने ओरा टूर पर हैं, जहां 24 सितंबर की रात उनका पहला शो हुआ।
“ओह मेरे देश दा झंडा है, हम सब इंडिया हैं”
स्टेज पर दिलजीत ने कहा, “ओह मेरे देश दा झंडा है, हम सब इंडिया हैं। जब मेरी फिल्म बनी थी तब हालात सामान्य थे और फरवरी में शूट पूरा हुआ था। हाल ही में पहलगाम की घटना दुखदाई रही। हमने तब भी निंदा की थी और आज भी अरदास करते हैं कि दोषियों को सख्त सजा मिले। पंजाबी और सरदार कभी भी देश के खिलाफ नहीं जा सकते।”
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा विवाद
दरअसल, फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आई हैं। हमले के बाद सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हुआ। हालात बिगड़ने पर निर्माताओं ने फिल्म को भारत में रिलीज़ न करने और केवल विदेशों में दिखाने का फैसला लिया।
FWICE ने जताया विरोध
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने भी फिल्म पर आपत्ति जताई थी और चेतावनी दी थी कि अगर यह भारत में रिलीज़ हुई तो दिलजीत और उनकी प्रोडक्शन कंपनी पर बैन लगाया जाएगा।
बॉर्डर-2 से नहीं हटेंगे दिलजीत
इस विवाद के बीच अफवाहें थीं कि दिलजीत को बॉर्डर 2 से बाहर किया जा सकता है, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि वे प्रोजेक्ट का हिस्सा बने रहेंगे। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।