भारत इंफो : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारियां आज जालंधर बाबा मोहन दास आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री की गाड़ियों को हरी झंडी दी। इस दौरान उन्होंने कहाकि पंजाब में पिछले दिनों हुई बरसात से आई बाढ़ में कई गांव डूब गए।
इस दौरान कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई पशु पानी में बह गए। बाढ़ प्रभावित गांवों को फिर से बसाने का काम पंजाब सरकार, संस्थाओं, एनजीओ, कलाकारों सहित अन्य लोगों द्वारा शुरू किया जा रहा है। इस दौरान गांवों में भारी मात्रा में राहत सामग्री भेजी है। वहीं आज भी बाबा मोहन दास आश्रम की ओर से राहत सामग्री के ट्रक बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजे जा रहे है।
उन्होंने कहाकि केंद्र द्वारा भी पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया था। हालांकि केंद्र द्वारा अभी और पैसे भेजे जाएंगे। वहीं पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में अब पानी सूखने के बाद सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। इस दौरान जिन लोगों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है, उनकों पंजाब सरकार द्वारा पूरा मुआवजा दिया जाएगा।