भारत इंफो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब में आई बाढ़ राहत के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपए पर संगरूर के डिप्टी कमिश्नर (DC) राहुल चाबा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया गया पोस्ट अब विवादों में घिर गया है। इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक हलकों और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।
पीएम राहत पैकेज को बताया ‘मजाक’
आधिकारिक अकाउंट से की गई पोस्ट में लिखा गया था कि “हरित क्रांति से देश का अन्न भंडार भरने वाला और सीमा पर सबसे अधिक शहादत देने वाला पंजाब जब बाढ़ की मार झेल रहा है, तो पीएम मोदी की तरफ से मात्र 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि देना राज्य के साथ बहुत बड़ा मजाक है।”
मामला तूल पकड़ते ही दी सफाई
जैसे ही यह बयान सामने आया, सवाल उठने लगे कि एक आईएएस अधिकारी देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकता है। विवाद बढ़ने पर DC राहुल चाबा ने सफाई देते हुए कहा कि यह पोस्ट उनकी तरफ से नहीं किया गया था।
जनसंपर्क अधिकारी की गलती बताई
चाबा ने स्पष्ट किया कि जिलों के DC के सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर (PRO) के अधीन रहते हैं। यह बयान दरअसल एक मंत्री का था, जिसे गलती से उनके आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश कर दी गई है।