loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

Canada Visa : भारतीयों के लिए स्टडी परमिट, वर्क परमिट और PR प्रोसेसिंग टाइम बढ़ा

भारत इंफो : कनाडा में पढ़ाई और नौकरी करने की योजना बना रहे भारतीय छात्रों और युवाओं के लिए अहम खबर है। इमीग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने वीज़ा प्रोसेसिंग टाइम को लेकर नया अपडेट जारी किया है। इसमें स्टडी परमिट, वर्क परमिट और परमानेंट रेज़िडेंसी (PR) से जुड़ी समयसीमा की जानकारी दी गई है।

प्रोसेसिंग टाइम क्यों है अहम?

प्रोसेसिंग टाइम से पता चलता है कि किसी नए स्टडी या वर्क वीज़ा आवेदन को प्रोसेस होने में कितना समय लगेगा। यह अपडेट खासकर उन भारतीय छात्रों और पेशेवरों के लिए जरूरी है जो कनाडा में शिक्षा या करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

IRCC की भूमिका

IRCC समय-समय पर पुराने और नए आवेदनों के आधार पर प्रोसेसिंग टाइम जारी करता है। इससे वीज़ा अप्लिकेंट्स को यह अनुमान हो जाता है कि उनकी फाइल पर निर्णय आने में कितना समय लगेगा।

स्टडी परमिट: अब एक महीने का इंतजार

भारतीय छात्रों के लिए स्टडी परमिट की प्रोसेसिंग टाइमलाइन बढ़ा दी गई है।

  • पहले: 3 हफ्ते

  • अब: 4 हफ्ते
    यानी नए आवेदन करने वाले छात्रों को लगभग एक महीने का इंतजार करना होगा।

वर्क परमिट समय सीमा भी बढ़ी

  • कनाडा का वर्क परमिट पाने में भी अब ज्यादा समय लगेगा।
  • पहले: 7 हफ्ते

  • अब: 8 हफ्ते
    जो भारतीय कनाडा में नौकरी या वर्क असाइनमेंट के लिए जा रहे हैं, उन्हें अपनी कंपनी या नियोक्ता को इस देरी की जानकारी देनी चाहिए।

PR (Permanent Residency) की स्थिति

IRCC के ताज़ा डेटा के मुताबिक, कनाडा की परमानेंट रेज़िडेंसी (PR) के प्रोसेसिंग टाइम में भी बदलाव किया गया है। इसका मतलब है कि कनाडा में लंबे समय तक बसने की योजना बना रहे विदेशी वर्कर्स को पहले से ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *