भारत इंफो : जालंधर पंजाब सरकार द्वारा लगातार अधिकारियों के तबादलें किए जा रहे है। वहीं जारी आदेशों में स्थानीय निकाय विभाग में तबादले किए हैं। जिसमें जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट समेत 22 अफसरों और कर्मचारियों के तबादलें किए गए हैं।





आदेशों के अनुसार जालंधर से अनिल कुमार, राकेश कुमार समेत कई कर्मचारियों का तबादला हुआ है। जबकि नवांशहर में तैनात अनुज राय को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में स्थानांतरित किया गया है। वहीं राजेश चौधरी को फिर से जालंधर का ईओ नियुक्त किया गया है। राजेश चौधरी के पास जालंधर के साथ-साथ पटियाला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा।