भारत इंफो, डेस्क : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार सुबह गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में फेस्टिवल के चौथे संस्करण का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान हॉट एयर बैलून की सवारी करने की तैयारी हो रही थी, लेकिन तेज हवा के कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका।
हॉट एयर बैलून के निचले हिस्से में आग लगी
हॉट एयर बैलून की तैयारी के दौरान अचानक एयर मशीन में आग लग गई और बैलून नीचे झुक गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव उस वक्त ठीक नीचे मौजूद थे। सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर तुरंत काबू पा लिया। ट्रॉली को संभालकर और आग बुझा कर बड़ी दुर्घटना टल गई।
जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने किया स्पष्ट
जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि कुछ माध्यमों में इस हादसे को लेकर भ्रामक खबरें प्रकाशित की गई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री केवल एयर बैलून का निरीक्षण करने के लिए वहां आए थे और सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं हुई।
हवा की गति भी बनी समस्या
हॉट एयर बैलून के ऑपरेटरों ने बताया कि उस समय हवा की गति करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिससे बैलून उड़ान नहीं भर सका। इसी कारण उसके निचले हिस्से में आग लग गई, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया।