भारत इंफो, जालंधर : जालंधर पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए आगाह किया है कि Gemini App के Nano Banana इमेज से 3D फिगर बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और एक्स पर शेयर करना खतरनाक हो सकता है। ये छोटे शाइनी और कार्टून जैसे दिखने वाले फिगर आपके पर्सनल डाटा लीक कर सकते हैं।
Term & Condition में छुपा खतरनाक नियम
Gemini App, जो कि गूगल की एक ट्रेंडिंग ऐप है, आपको अपनी फोटो को 3D फिगर में बदलने की सुविधा देती है। लेकिन इस ऐप की Term and Condition में लिखा गया है कि आपकी फोटो को Training Purpose के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि आपकी निजी फोटो का गलत उपयोग हो सकता है।
साइबर फ्रॉड और डेटा लीक का खतरा
पुलिस अधिकारी ने चेतावनी दी है कि इसके कारण आपके पर्सनल डाटा का साइबर क्राइम, फ्रॉड या अन्य गलत इस्तेमाल हो सकता है। ऐसे में उन्होंने निवेदन किया है कि आप इस ऐप का उपयोग बिल्कुल भी न करें ताकि आप भविष्य में किसी धोखे या नुकसान से बच सकें।