loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

Activa, Splender 10 हजार रुपए तक होंगे सस्ते, KTM के बाइक के शौकीनों को झटका

भारत इंफो, डेस्क : अगर आप भी Splender, Activa दोपहिया गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप 22 सितंबर तक इंतजार कर सकते हैं। क्योंकि 350cc मोटरसाइकिलों पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा, जिस कारण यह गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। क्यो पहले इन पर 28 फीसदी टैक्स लगता था।

ये दोपहिया गाड़िया होंगी सस्ती
इसमें हीरो स्पेलेंडर, बजाज प्लेटिना, बजाज प्लसर, होंडा शाइन, टीवीएस रेडर, हीरे डीलक्स, होंडा सीबी, यमाहा एफ जेड और होंडा एक्टिवा, जैसी बाइक और स्कूटर शामिल हैं। ये सभी करीब 13 हजार रुपए तक सस्ती हो सकते हैं।

ये मोटरसाइकिल होंगे महंगे
वहीं 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिल पर 40 फीसदी टैक्स लगेगा। इससे ये बाइक्स करीब 40 हजार रुपए तक महंगी हो जाएंगी।
350cc से ऊपर की बाइक्स को अब जीएसटी स्लैब चार्ट के अनुसार ‘सिन और लग्जरी आइटम्स’ की कैटेगरी में रखा गया है। इससे 440-650cc रॉयल एनफील्ड बाइक्स, केटीएम 390 जैसी बाइक्स महंगी होंगी। ये बाइक्स करीब 40 हजार रुपए तक महंगी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *